उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 31दिसंबर तक राज्य में बारिश के आसार नहीं है , वहीं राज्य में अगले 48 घंटे कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल राज्य के मैदानी इलाकों विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है शीतलहर के चलते कहीं कहीं कोल्ड डे की संभावना भी रहेगी।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे यानी 27 और 28 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी कर तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए हैं तथा बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है। तथा साथ ही वाहन चलाते समय घने कोहरे के चलते विशेष सावधानी बरतने को भी कहा है।
More Stories
बस संचालकों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया
हरिद्वार लोक निर्माण विभाग 9.10 करोड़ की लागत से पथरी रोह क्षेत्र में 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची