देहरादून। भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके दृष्टिगत राज्य के कई जनपदों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा आज शाम जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 सितंबर को देहरादून टिहरी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना है।
15 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है । इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं रही भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है
पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 सितंबर को कुमावत क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत ऑरेंज अलर्ट जारी। देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 17 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया है इसके अलावा राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है तथा देहरादून टिहरी उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसचिव/ड्यूटी अफसर गोकर्ण सिंह ने आठ जिलों के जिलाधिकारियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। सभी थाना चौकी हाईअलर्ट मोड में रहेंगे। कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ