मौसम विभाग ने प्रदेश में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए भारी बारिश – बर्फबारी व ओलावृष्टि का ऑरेंज तथा येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 29 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश बर्फबारी की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल ,चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ ओलावृष्टि आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

About Author