उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा के फायर स्टेशनों की कार्य क्षमता, कार्य दक्षता, रख रखाव, अग्नि निवारण एवं जन जागरूकता सहित 43 मानकों के आधार पर की गई रैंकिंग में वर्ष 2023 के लिए हरिद्वार के फायर स्टेशन मायापुर को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है।
फायर स्टेशन मायापुर को पहली रैंक मिलने पर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी फायर स्टेशन मायापुर के अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी को प्रदान की।मायापुर फायर स्टेशन को वर्ष 2023 में किए गए अग्निशमन, जीव रक्षा राहत एवं बचाव कार्य, अनुशासन, साफ सफाई, फायर स्टेशन का सौंदर्यीकरण, अभिलेखों का व्यवस्थापन आदि कार्यों के मूल्यांकन उपरांत मुख्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फायर स्टेशन चयनित किया गया।
फायर स्टेशन मायापुर को सम्मानित किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए सभी फायर कर्मियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया