रुद्रप्रयाग से श्रीनगर को जाने वाले बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गांव के पास निर्माणाधीन पुल की आज सुबह नौ बजे शटरिंग ढह जाने से मलबे में कई श्रमिक दब गए।आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है , इस पुल का निर्माण ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है आरसीसी कंपनी इसका निर्माण कर रही है करीब 9 लोग इसके निर्माणकार्य में जुटे हुए थे अचानक ही पुल का एक हिस्सा ढह गया।
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ ने छह मजदूरों को गंभीर हालत में मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अभी दो-तीन और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
More Stories
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की