देहरादून। उत्तराखंड में हादसों का सफर जारी है। अब बुधवार तडक़े राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। बस पलटने से हादसे में कई यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार तडक़े दिल्ली से देहरादून आ रही एक यात्री बस लाल तप्पड़ फन वैली के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे मेें कई यात्री घायल हो गए
बताया जा रहा है कि घटना सुबह 4.30 बजे के आसपास की है। चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि बस दिल्ली से देहरादून के लिए आ रही थी। बस में कुछ यात्री हरिद्वार में उतर गए थे। हादसे के समय बस में करीब चालक और परिचालक समेत 17 यात्री थे। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में चार यात्रियों की हालत गंभीर है। उन्हें 108 की सहायता से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया है। जबकि दो अन्य घायलों को आपातकालीन वाहन में ही उपचार दिया गया। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
More Stories
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 9 जोन 33 सेक्टर में बांटा
बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई
सिडकुल क्षेत्र में बदहाल सड़कों के लिए 3.86 करोड़ का बजट स्वीकृत