डीएम कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी में काफी बच्चे गैरहाजिर मिले। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी गायब मिलीं। कई स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले।डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने, केंद्रों पर बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। साथ ही शौचालयों का निर्माण, साफ सफाई, बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने आवास विकास कालोनी, न्यू विकास कॉलोनी, केंद्र नंबर दो और केंद्र नंबर तीन टिबड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी की। छापेमारी में तीन से 6 वर्ष तक के 23 बच्चे अनुपस्थित मिले। एडीएम युक्ता मिश्रा को रुड़की के आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 11 घोड़ेवाला बढेड़ी राजपूताना में छापेमारी में अंजुम रानी अनुपस्थित मिली। उन्हें घर से मौके पर बुलाया गया। यहां 25 बच्चे भी अनुपस्थित मिले।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा