स्कूल में बच्चे को जातिसूचक शब्द के मामले में प्रबंधन कमेटी जांच करेगी

हरिद्वार के स्कूल में प्रिंसिपल की ओर से बच्चों को जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोप की जांच प्रबंधन के हाथ में दे दी गई है। जिसके चलते अब मामले में फैसला प्रबंधन ही लेगा.

बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को कुछ अभिभावकों ने क्लास टीचर पर बच्चों को जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप था कि टीचर बच्चों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत किया। हालांकि अभिभावकों की ओर से प्रिंसिपल संगीता चौहान को शिकायती पत्र देकर शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की गई है. जिस पर प्राचार्य ने पांच सदस्यीय कमेटी से जांच कर रिपोर्ट प्रबंधन को भेजने को कहा था। लेकिन मंगलवार को उन्होंने इस बयान से पलटते हुए प्रबंधन की ओर से जांच कमेटी गठित करने की बात कही है. उनका कहना है कि स्कूल में हंगामा और अभिभावकों का शिकायती पत्र उन्होंने भेजा है। जिसके चलते प्रबंधन की ओर से ही जांच के लिए कमेटी गठित कर अन्य निर्णय लिए जाएंगे।

About Author