शहर और देहात क्षेत्र मेंं चार डेंगू आशंकित मिलने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सीएमओ से निजी अस्पतालों की सूची मांगी है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर निजी अस्पतालों में भी मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों और पंचायतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव और फॉगिंग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि राजकीय मेला अस्पताल में डेंगेू मरीजों के लिए 12 बेड आरक्षित रखे गए हैं। बताया कि मरीजों की जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में एलायजा किट उपलब्ध है।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी