हरिद्वार: होली के मौके पर उत्तराखंड में जबरदस्त माहौल देखने को मिला, जिसका शराबियों ने खूब फायदा उठाया और होली पर जमकर दारू पी. आबकारी विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो हरिद्वार जिले में होली पर करीब 7 करोड़ रुपए की शराब खरीदी गई, जिससे आबकारी विभाग को भी अच्छी खासी आमदनी हुई.
हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के अनुसार 6 और 7 मार्च को लगभग 7 करोड़ की हरिद्वार जिले से सभी ठेकों पर सेल हुई है. इसमें 4 करोड़ 50 लाख अंग्रेजी शराब की सेल है तो वहीं ढाई करोड़ देसी शराब की है. बता दें कि हरिद्वार में कुल 130 ठेके हैं. इसमें 78 ठेके इंग्लिश के तो वहीं 52 ठेके देसी शराब के हैं.
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई