मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह कार्यवाहक मदनदास देवी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनका जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित रहा। उनका स्नेह और भाव आत्मीय था।वह आत्मीय स्नेह याद आता है। वह हमेशा कहते थे लगे रहो लगे रहो। उनका मूल मंत्र चरैवेति चरैवेति हम सभी ने अपनाया है। उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। ये बातें सीएम ने हरिद्वार में मदनदास देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में कहीं।
बुधवार को भीमगोड़ा के श्रीकृष्ण कृपा धाम में आयोजित सभा में सीएम ने दिवंगत मदनदास देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिवंगत मदनदास देवी जब स्वास्थ्य लाभ के लिए उत्तराखंड आए थे, तब उनसे भेंट हुई थी। वह हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। उनके सानिध्य में राष्ट्रप्रेम, समाज की सेवा को संस्कार के रूप में आगे बढ़ाने का काम हुआ। उनका मूल मंत्र अपनाकर असंख्य कार्यकर्ता जीवन में सफल हुए हैं। उनके जाने से जो स्थान खाली हुआ है, उसको कोई पूरा नहीं कर सकता है।
सभा को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, डॉ. प्रेमचन्द्र अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, मदन कौशिक ने भी संबोधित करते हुए मदनदास देवी के जीवन पर प्रकाश डाला।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण