देहरादून। उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सेन ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उत्तराखंड के लाल अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है । लक्ष्य ने पहले गेम में 19-21 से पिछड़ने के बाद मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी योंग को दुबारा वापसी नही करने दी और जीत की हैट्रिक लगाई ।
फाइनल में उन्होंने मलेशिया के एंग जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हरा दिया। इस स्वर्ण के साथ ही लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। लक्ष्य से पहले प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप स्वर्ण जीत चुके हैं।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली
11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा
कावड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 10 दिन तक शिक्षण संस्थानो को बंद करने के आदेश दिए