हरिद्वार से गंगा जल लेकर बागपत जा रहे कांवड़ यात्रियों के कलश से बहादराबाद में हाइवे पर एक कार टकरा गई। जिससे जल गिर गया। कांवड़ यात्रियों ने पीछा करते हुए कार रुकवा ली।इसके बाद गंगा जल खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।पुलिस ने कार चालक के साथ कांवड़ यात्रियों को हरिद्वार भेजकर दोबारा गंगा जल मंगवाया। तब वे शांत हुए।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को बागपत उत्तर प्रदेश के कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे थे। बहादराबाद में हाईवे स्थित टोल प्लाजा बहादराबाद के पास कांवड़ यात्री गंगा जल को सड़क किनारे रखकर आराम करने लगे। उसी दौरान एक कार उनकी कांवड़ से टकरा गई जिससे गंगा जल गिर गया ।
चालक ने कार रोकने के बजाय और तेज दौड़ा दी। आसपास मौजूद रहे कुछ बाइक सवार कांवड़ यात्रियों ने कार का पीछा किया और बढ़ेडी के पास रुकवा लिया। कांवड़ यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
More Stories
जिलाधिकारी ने मेला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया
मेला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी खफा हुए
शहर में नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया