देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है ,आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 4482 नये मामले सामने आए है।
जबकि राज्य में आज 6 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।राज्य में आज कोरोना के कुल 4482 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 37731 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 1865 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 341797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जिनमें देहरादून जिले से 1687 ,हरिद्वार से 582 , नैनीताल जिले से 644, उधमसिंह नगर से 398 , पौडी से 270, टिहरी से 157, चंपावत से 104, पिथौरागढ़ से 30, अल्मोड़ा 207, बागेश्वर से 81, चमोली से 202 , रुद्रप्रयाग से 75, उत्तरकाशी से 45 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 20620 है। इधर रिकवरी रेट 90.49 प्रतिशत पहुंच गया है।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन