दीपावली की रात्रि में हरिद्वार में भीषण अग्निकांड हो गया। कबाड़ी के गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया।जानकारी के मुताबिक दीपावली की रात्रि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सेंट मैरी स्कूल सेक्टर 2 के पास स्थित कबाड़ी के गोदाम में पटाखे की चिंगारी ने भयंकर रूप ले लिया।
पटाखे की चिंगारी से गोदाम में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक धर्मवीर के मुताबिक गोदाम में करीब चार लाख रुपए कीमत का गट्टा, प्लास्टिक आदि सामान भरा हुआ था। गनीमत यह रही की अग्निकांड में कोई जन हानि नहीं हुई।
More Stories
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली