बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. नड्डा के दौरे को लेकर भी बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. अन- ऑफिसियल रूप से जेपी नड्डा पहले देहरादून आएंगे जहां वह हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की शादी में शिरकत करेंगे. उसके बाद 11 बजे देहरादून से चमोली के लिए रवाना होंगे. यहां वह नड्डा सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिन के दौरे पर उत्तरखंड पहुंच रहे हैं. इस दौरे पर वह हरिद्वार के सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की शादी में शामिल होंगे. इस शादी में शामिल होने के बाद वह चमोली जाएंगे वहां श्री नड्डा सैनिक सम्मान यात्रा की शुभारंभ करेंगे. वहीं दोपहर करीब तीन बजे से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा, बागेशअवर और पिथौरगढ़ जनपद की विधानसभाओं की कोर ग्रुप की बैठकों में हिस्सा लेंगे
जेपी नड्डा कल शाम रुद्रपुर में उधम सिंह नगर जनपद के शक्ति केंद्र संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे. इसके बाद वे 16 नवंबर को रुद्रपुर में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम 4:45 पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. उत्तराखंड में आने वाले चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे पर वह पार्टी को अच्छे तरीके से परखेंगे.
More Stories
हरिद्वार में नाबालिक हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म करने वाले कोच की सेवाएं समाप्त
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का दौरा किया