कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने के बाद आखिर जिला और पुलिस प्रशासन की नींद टूट गई। बुधवार को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी अपने अधिनस्थों के साथ सड़कों पर उतरे। कोविड मानकों का उल्लंघन करने पर पूरे जनपद में पांच लोगों का चालान किया और 50 हजार का जुर्माना वसूला।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय बुधवार को हरकी पैड़ी, अपर रोड, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों को रोका। भविष्य में बिना मास्क से घर से न निकलने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास बिना मास्क इधर-उधर घूमने वालों के चालान काटे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद में मास्क न पहनने वालों के चालान की कार्रवाई की जाए। भगवानपुर, रुड़की और लक्सर में चालान काटने के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुनादी कराई। औचक निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ पुलिस ने थाना और चौकी क्षेत्रों में कोविड मानकों का पालन करवाने के लिए मुनादी कराई। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी खुद सड़कों पर उतरे और पुलिस टीम के साथ अभियान चलाकर यात्रियों व शहरवासियों को कोविड के प्रति जागरूक किया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सभी थानेदारों व कोतवालों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने रात के कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश भी दिए। लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी कराई। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे। उधर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने बिना मास्क लोगों के चालान किए। दो सौ लोगों को मास्क बांटे।
लोगों से की मास्क लगाने की अपील
लालढांग चौकी इंचार्ज बीरेंद्र सिंह ने लालढांग के चमरिया, नयागांव, मोल्हापुरी, कटेबड़, रसूलपुर, मीठीबेरी, मंगोलपुरा, आर्यनगर गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से मास्क लगाने की अपील की गई व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।
एसडीएम ने भी चलाया अभियान
बुधवार शाम को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने चंद्राचार्य चौक व आसपास क्षेत्रों में मास्क की चेकिंग की। लोगों को मास्क लगाने की अपील की गई। कहा कि कोरोना संक्रमण फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में सभी लोग मास्क लगाकर स्वयं और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क घूम रहे 50 लोगों के चालान भी काटे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस ने 50 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की
नगर निकाय चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर मतपेटी की एक दिवसीय परीक्षण किया गया
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत प्रत्येक थाना कार्यालय में शपथ समारोह का आयोजन किया गया