हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में रेलवे की जमीन पर बीते कई सालों से कब्जा करके बैठे लोगों के खिलाफ मंगलवार 14 मार्च को प्रशासन ने कार्रवाई की. बड़ी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने बुलडोजर से रेलवे की जमीन से अतिक्रमण ध्वस्त किया. पहले चरण में काफी पक्के निर्माणों को छोड़ दिया गया है, लेकिन जल्द ही इन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
ज़िला हरिद्वार में रेलवे की भूमि पर हुए कब्जों के खिलाफ रेल प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। टिबड़ी रेलवे अंडरपास के पास रेलवे के भूमि पर हुए कच्चे और पक्के निर्माणों को टीम ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया।
पक्के निर्माण जेसीबी से जमींदोज होते देख कब्जेदारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। भारी सुरक्षा बल मौजूद होने के कारण किसी की एक नहीं चल पाई।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई