हरिद्वार में प्रोजेक्ट के सिलसिले में राजस्थान से अपने प्रोफेसर के साथ आए आईआईटी के छात्रों में से एक छात्र चंडीघाट के पास गंगा स्नान करते समय डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा से शव को बरामद कर लिया।रविवार को हुए इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र गंगा में डूबता नजर आ रहा है। पानी में एक और छात्र भी जाता दिखाई दे रहा है, लेकिन इससे पहले वह आगे बढ़ता दूसरा साथी अचानक बहुत तेजी से नदी के बहाव में बहता चला गया।
छात्र का यह डूबने का वीडियो उसके साथी ने बनाया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद छात्र का शव निकाला। श्यामपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे