हरिद्वार। तीर्थ नगरी में हर की पैड़ी गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के शनिवार को अमावस्या के स्नान के चलते हरिद्वार पहुंचने पर सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया। जिसके चलते सुबह से ही हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई। जबकि हर की पैड़ी के आसपास चोपहिया वाहन पार्किंग भी सुबह से ही वाहनों से खचाखच दिखी । श्रुद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
More Stories
वीकेन्ड के चलते हरिद्वार में भारी जाम
तेज रफ्तार वाहन ने निगम के खंबे में टक्कर मारी
होली के दिन दर्दनाक हादसे हुए