हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के प्रांगण में नगर निगम हरिद्वार की परिवार की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महापौर अनीता शर्मा नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, पार्षद निशा नौटियाल मोनिका सैनी एकता गुप्ता अधिशासी रचना पायल लेखा अधिकारी दिगंबर सिंह कर अधीक्षक राहुल कैंथोला सुनीता सक्सैना दिनेश चंद्र कांडपाल शशि खंडूरी कनुप्रिया रावत नंदन सिंह रावत लक्ष्मीकांत भट्ट नरेश कुमार डॉक्टर एचसी बुधियाल समस्त नगर निगम हरिद्वार के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा फूलों की होली खेली गई।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई
एसएसपी हरिद्वार ने ज़िले में महिला दरोगाओं के क्षेत्र में फेरबदल किया
ऋषिकुल मैदान में आयोजित मेले में जनता का शोषण हो रहा : व्यापारी नेता