हरिद्वार: बैंगलुरु और कर्नाटक में 22 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग में धर्मनगरी हरिद्वार की रंजीता ने पूरी देवभूमि का नाम रोशन किया है. रंजीता ने महिला वर्ग के 57 किलो वर्ग में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता है. इस कामयाबी के बाद रंजीता आगामी जून में अमेरिका में होने जा रही वर्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
रंजीता ने बताया कि वे अपनी 4 बहनों में से सबसे छोटी हैं. उनके पिता की मृत्यु 1996 में हो गई थी , जब वे 11 साल की थी. पिता की मृत्यु के बाद मां स्व स्यामा देवी ने आंगनबाड़ी में कार्य करते हुए हम चारों बहनों को पढ़ाया. जिसमें से उनकी दो बहनों में से एक आंगनबाड़ी ओर एक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है.
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए