चारधाम यात्रा में बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर हरिद्वार ट्रेवल्स व्यवसाई अनशन पर बैठे

चार धाम यात्रा में बाहर की गाड़ियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हरिद्वार ट्रैवलर्स व्यवसायी अनशन पर बैठ गए हैं. दरअसल, चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही इस तरह की मांग हरिद्वार ट्रैवलर्स व्यवसायियों द्वारा उठाई जाती रही हैं कि बाहरी राज्यों की गाड़ियों पर बैन लगाया जाए.आज ट्रैवलर्स व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए. ट्रैवलर्स व्यवसायी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि परिवहन विभाग चार धाम यात्रा के लिए दूसरे राज्यों की गाड़ियों को ग्रीन कार्ड दे रहे हैं, इससे हमारे व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

प्रीपेड टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हैं संजय शर्मा, जिनका कहना है कि परिवहन विभाग के द्वारा दूसरे राज्य की गाड़ियों को ग्रीन कार्ड दिया जा रहा है. जिसका नुकसान स्थानीय ट्रैवलर्स व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई करने कि हमने कई बार मांग की लेकिन इस पर परिवहन विभाग किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है.यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि बाहर से आने वाली गाड़ियां अवैध पार्क की जाती हैं. उन्होंने परिवहन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि विभाग की मिलीभगत से गाड़ियों को चलाया जा रहा है. ये गाड़ियां उत्तराखंड को टैक्स तक नहीं देती हैं. ऐसे में हम धरने पर तब तक बैठेंगे जब तक कि हमारी मांगों को पूरा न किया जाए.

 

About Author