पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित तीन दिवसीय वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में हरिद्वार की टीम विजेता रही है, जबकि एंटी सबोटाज में देहरादून व श्वान प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम पहले स्थान पर रही।जिला जज सिकन्द कुमार त्यागी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। कप्तान अजय सिंह ने हरिद्वार की पुलिस टीम को बधाई दी है।
हरिद्वार की रोशनाबाद पुलिस लाइन में 3 दिन चली इस प्रतियोगिता में 10 जनपद व 05 पीएसी / आईआरबी वाहिनियों एवं एटीसी हरिद्वार सहित कुल 16 टीमों के 148 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिला जज त्यागी ने कहा कि पुलिस विभाग में अपराध के अनावरण में इस प्रतियोगिता का बहुत ही महत्व है। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर अदालत में प्रस्तुत रिपोर्ट ही पीडित को न्याय तथा अभियुक्त को सजा दिलाने में सहायक रहती है। प्रत्येक प्रतियोगिता का पुलिस विभाग में अपना अलग अलग महत्व है, इसलिए पुलिस विभाग के प्रत्येक पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारी को आयोजित किये जाने वाली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान में सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार- प्रथम प्रोफेशनल फोटोग्राफी में जनपद हरिद्वार-प्रथम, वीडियोग्राफी में 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. हरिद्वार प्रथम, कम्प्यूटर प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी पी.ए.सी. हरिद्वार प्रथम, एन्टी-सबोटाज में जनपद देहरादून प्रथम श्वान प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चलवैजन्ती प्राप्त की।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे