हरिद्वार। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने देर शाम जनपद में 08 दरोगाओं के ट्रांसफर किए हैं। देवेंद्र रावत को प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कनखल बनाया गया है। वहीं पुलिस कार्यालय से अरविंद रतूड़ी को एक बार फिर चौकी की कमान देते हुए प्रभारी चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर भेजा गया है। रविंदर सिंह को प्रभारी चौकी गैस प्लांट से हटाकर कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। प्रकाश चंद को थाना झबरेड़ा से प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर का चार्ज मिला है। दीप कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रुड़की से चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर भेजे गए हैं। दिलबर कंडारी को चौकी प्रभारी तहसील कोतवाली गंगनहर से हटाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रुड़की बनाया गया है। इसके अलावा प्रवीण बिष्ट को कोतवाली ज्वालापुर से थाना बहादराबाद व सिद्धार्थ को पुलिस लाइन से थाना झबरेड़ा भेजा गया है।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की