हरिद्वारः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का पूरे शबाब पर चल रहा है. ऐसे में पहले ही चारधाम के प्रवेश द्वार हरिद्वार में भीड़ लगी हुई है. इसके अलावा वीकेंड होने की वजह से गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिससे हरिद्वार में जाम लग रहा है. सिंहद्वार चौक, शंकराचार्य चौक और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, एसएसपी अजय सिंह भी ग्राउंड पर उतरे और सीपीयू जवान के बाइक पर सवार होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर भी जाम का बड़ा कारण बना हुआ है. पुलिस की मानें तो चारधाम यात्रा चरम पर है. इसलिए हरिद्वार में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है और डायवर्ट प्लान भी लागू किया गया है. बावजूद इसके लोग जाम के झाम में फंसते दिखे. जाम की वजह से लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हुई.भारी ट्रैफिक जाम को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह खुद सड़कों पर उतरे और ट्रैफिक की कमान संभाली. इस दौरान पर एसएसपी अजय सिंह ने सीपीयू जवान की बाइक पर सवार होकर शंकराचार्य चौक से दूधाधारी चौक का निरीक्षण किया. एसएसपी को बाइक पर बैठा देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. इतना ही नहीं एसएसपी ने लोगों से फीडबैक भी लिया और वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग का भी निरीक्षण किया.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण