हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 और 41 में सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।बच्चों के लिए स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। हरिद्वार विकास समिति के स्थापना दिवस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की ओर से यह घोषणा की गई।
उन्होंने पौधारोपण करने के बाद छात्र-छात्राओं से भी पर्यावरण को सुरक्षित करने का आह्वान किया। कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चे एक-एक पौधा जरूर लगाएं। कहा कि हरिद्वार विकास समिति और प्राथमिक विद्यालयों की हर संभव मदद की जाएगी।समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने पिछले चार वर्षों में किए गए कार्यों और आगे की भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
More Stories
नगर निगम टीम और प्रशासन ने हरिद्वार बाईपास क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाए
मुख्यमंत्री धामी ने कावड़ मेले के सफल संचालन के लिए कावड़ सेवा एप बनाने के निर्देश दिए
सरकार ने सभी रेस्टोरेंट मालिकों को फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए