हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 और 41 में सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे।बच्चों के लिए स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। हरिद्वार विकास समिति के स्थापना दिवस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की ओर से यह घोषणा की गई।
उन्होंने पौधारोपण करने के बाद छात्र-छात्राओं से भी पर्यावरण को सुरक्षित करने का आह्वान किया। कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चे एक-एक पौधा जरूर लगाएं। कहा कि हरिद्वार विकास समिति और प्राथमिक विद्यालयों की हर संभव मदद की जाएगी।समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने पिछले चार वर्षों में किए गए कार्यों और आगे की भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण