हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।
सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि यासीन व अय्युब द्वारा आन्नेकी रोशनाबाद मार्ग हेतमपुर, लक्ष्मीनगर फेस-1, पुल से पहले आन्नेकी रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अवैध कालोनी को अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी, अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार, क्षेत्रीय सुपरवाइजर व स्टाफ की टीम द्वारा सील करने की कार्रवाई की गयी।
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ