हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने और बच्चों की चल रही परीक्षाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन न करने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि हाईकोर्ट ने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने के आदेश जारी किए हुए हैं। हरिद्वार पुलिस की ओर से आदेशों का लगातार पालन कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले पुलिस ने रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाए थे।
इसी क्रम में भगवानपुर और बुग्गावाला पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने करीब 20 से अधिक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर उतरवाए। साथ ही हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।वहीं, चेतावनी दी कि अगर किसी ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
बस संचालकों ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हंगामा किया
हरिद्वार लोक निर्माण विभाग 9.10 करोड़ की लागत से पथरी रोह क्षेत्र में 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण करेगा
हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची