हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने और बच्चों की चल रही परीक्षाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन न करने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि हाईकोर्ट ने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाने के आदेश जारी किए हुए हैं। हरिद्वार पुलिस की ओर से आदेशों का लगातार पालन कराया जा रहा है। कुछ दिन पहले पुलिस ने रुड़की और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर लाउडस्पीकर उतरवाए थे।
इसी क्रम में भगवानपुर और बुग्गावाला पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने करीब 20 से अधिक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे से लाउडस्पीकर उतरवाए। साथ ही हाईकोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए।वहीं, चेतावनी दी कि अगर किसी ने गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास भवन रोशनाबाद में कार्यक्रम आयोजित