हरिद्वार शहर में दीपावली का उत्साह चरम पर है। बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए हैं। शनिवार सुबह से बाजारों में शुरू हुई चहल-पहल देर रात तक चलती रही।ज्वालापुर के कटहारा बाजार, चौक बाजार, पीठ बाजार, सराफा बाजार, कनखल समेत हरकी पैड़ी के आसपास के बाजारों के अलावा शहरभर में भव्य साज-सजावट हुई।
हरिद्वार में पूरे जोश के साथ लोग दीपावली मनाने की तैयारी में हैं। धनतेरस पर्व के मद्देनजर बाजारों में खरीदारी को लोग उमड़े थे। भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू, खील-बताशे, पूजन-सामग्री, सजावट के सामान के साथ ही क्रॉकरी की दुकानों पर भीड़ लगी रही। ज्वालापुर के मार्केट दुल्हन की तरह सजा रहा। बाजारों में भीड़ का आलम ऐसा रहा कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। दूसरी ओर दीपावली को लेकर लोगों में विशेष उत्साह में है। घर में रंगोली सजाने के साथ ही फूलों की सजावट शुरू कर दी गई। आकर्षक लाइटों से बाजार जगमगा उठे।
More Stories
कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान युवक गंगा में बह गया
मुख्यमंत्री धामी ने अर्धकुभ 2027 आयोजन की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया