हरिद्वार में गंगा नदी में टापू में फंसे लोगों को बुधवार की सुबह जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी की तेज धारा के बीच से निकाला। पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह दीनदयाल पार्किंग के पीछे नदी पर बने टापू पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली।
इस पर मौके पर पुलिस और जल पुलिस पहुंची। इसके बाद जल पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर चारों लोगों को नदी के टापू से बाहर निकाला।टापू में फंसे यात्रियों ने अपने नाम यश (16) पुत्र अनिल, दीपक(18) पुत्र कृष्णा, लोकेश (16) पुत्र रामगोपाल निवासीगण बवाना दिल्ली और चमन सिंह(40) पुत्र श्यामलाल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश बताए। सकुशल निकाले जाने पर सभी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण