हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के होली मिलन कार्यक्रम में व्यापारी होली के गीतों पर जमकर थिरके। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सभी जाति, धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते हैं।कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊ दयाल अग्रवाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने दीप जलाकर किया। अरोड़ा ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है। इसमें सभी मतभेद भुलाकर आपस में मिलते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा और कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने कहा कि होली आपसी सौहार्द, भाईचारे और मिलन का पर्व है।
More Stories
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की
नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली
बहादराबाद क्षेत्र में एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप मचा