परिवहन निगम के हरिद्वार डिपो ने वर्ष 2022-23 में राज्य के अन्य डिपो से अधिक लाभ अर्जित किया है। राज्य में सबसे ज्यादा लाभ अर्जित करने पर हरिद्वार डिपो को प्रथम स्थान मिला है। साथ ही हरिद्वार डिपो में सर्वाधिक बसों का उपयोग करने पर भी डिपो को राज्य में प्रथम स्थान से नवाजा गया है।
गुरुवार को एआरएम परिवहन निगम सुरेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2022-23 में हरिद्वार डिपो ने 7.80 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। यह लाभ अन्य डिपो की तुलना में राज्य में सबसे ज्यादा है। इस कारण हरिद्वार डिपो को राज्य में प्रथम स्थान मिला है। सबसे ज्यादा लाभ अर्जित करने पर प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने डिपो को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर नवाजा है। वहीं डिपो में वर्ष 2022-23 के दौरान सबसे ज्यादा 414 बसों का उपयोग किया गया है। यह बसों का उपयोग भी राज्य के अन्य डिपो की तुलना में सबसे अधिक है। सबसे अधिक बसों का उपयोग करने पर भी हरिद्वार डिपो को प्रथम स्थान मिला है।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए