हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर हरिपुरकलां में मंगलवार सुबह ईंट से भरे ट्रक से रोडवेज की बस टकरा गई। हादसे में बस चालक घायल हो गया। जबकि, सवार करीब दो दर्जन यात्रियों की जान बालबाल बच गई।दुर्घटना में परिचालक को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह बस हरिद्वार से रायवाला की तरफ आ रही थी। हाईवे पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नजदीक ईंट से भरे ट्रक ने अचाक ब्रेक लगाए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल 40 वर्षीय बस चालक भोला सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर, बिजनौर, यूपी को हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया। रायवाला थाने के एसआई खुशहाल सिंह रावत ने बताया कि परिचालक संजीव कुमार निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर, हरिद्वार को भी चोटें आई हैं। बस हरिद्वार डिपो की है। यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई। उन्हें अन्य वाहन के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।
More Stories
जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई
बुधवार को थानों में थाना दिवस मनाया गया
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पतंजलि योगपीठ ने कई राष्ट्रीय स्तर घोषणाएं की