देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। बीते कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने की चर्चा चल रही थी। क्योंकि बीते 15 दिन पहले खुद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने 03 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी। जिसके बाद बुधवार की सुबह से ही राज्यपाल के इस्तीफा देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा और फिर दोपहर तक राज्यपाल ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।
हालांकि, उत्तराखंड राज्य का राज्यपाल कौन होगा यह अभी तय नहीं किया गया है लेकिन चर्चाएं इस बात की है कि राजपाल बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है। यह अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन इसमें कितनी सत्यता है यह भविष्य के गर्भ में छुपा है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी