देहरादून: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने फिर से तीन दिन, यानी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले शुक्रवार से लेकर रविवार तक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसके बाद अब इस अवधि को बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान इन कार्यालयों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कार्यालयों की बंदी का समय और बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले शासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवा वाले कार्यालय इस दायरे से बाहर रहेंगे।
इस समय सरकारी कार्यालयों में भी बड़ी संख्या में कार्मिक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इससे कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद यहां मानकों के अनुसार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने और मोबाइल बंद ना करने को कहा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय बुलाया जा सके।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन