देहरादून: नौकरी की चाह रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) में 105 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय ने इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूपीसीएल भर्ती के लिए आवेदक 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 16 अप्रैल के दस दिन के भीतर अपने आवेदन की हार्डकॉपी और सभी दस्तावेज को स्व: प्रमाणित करने के बाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से विवि को भेजना होगा। आवेदकों की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। पंतनगर विवि की वेबसाइट पर भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ा जा सकता है।
इन पदों पर मांगे गये हैं आवेदन:
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल)-72
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)-7
- अकाउंट ऑफिसर-15
- लॉ ऑफिसर-2
- पर्सनल ऑफिसर-8
- सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर-1
More Stories
गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले खेल मंत्री ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया