हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित उदय मोबाइल एप उदय को मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लॉन्च किया। उन्होंने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से एप की खूबी जानी और 15 भवनों के नक्शे स्वयं एप पर स्वीकृत किए।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में उदय एप लॉन्च किया जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बीते दिनों साफ्टवेयर कंपनियों से करार के बाद उदय एप की रूपरेखा तय की। इसके जरिए बगैर किसी विभाग के चक्कर काटे लोग भवन का नक्शा आसानी से पास करा सकेंगे।
यही नहीं कुछ दिनों बाद इस एप के सहारे भवन का नक्शा भी बगैर किसी आर्किटेक्ट का सहारा लिए लोग अपने मन मुताबिक पसंद कर भवन निर्माण भी कर सकेंगे। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि इसके माध्यम से कोई भी अपने घर का नक्शा घर बैठे पास करा सकता है।
More Stories
बहादराबाद क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लगी
मुख्य विकास अधिकारी की जनसुनवाई कार्यक्रम में 92 समस्याएं दर्ज हुई
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गोवंश की सुरक्षा एवं संरक्षण की समीक्षा बैठक की