हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित उदय मोबाइल एप उदय को मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लॉन्च किया। उन्होंने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से एप की खूबी जानी और 15 भवनों के नक्शे स्वयं एप पर स्वीकृत किए।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में उदय एप लॉन्च किया जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बीते दिनों साफ्टवेयर कंपनियों से करार के बाद उदय एप की रूपरेखा तय की। इसके जरिए बगैर किसी विभाग के चक्कर काटे लोग भवन का नक्शा आसानी से पास करा सकेंगे।
यही नहीं कुछ दिनों बाद इस एप के सहारे भवन का नक्शा भी बगैर किसी आर्किटेक्ट का सहारा लिए लोग अपने मन मुताबिक पसंद कर भवन निर्माण भी कर सकेंगे। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि इसके माध्यम से कोई भी अपने घर का नक्शा घर बैठे पास करा सकता है।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा