हरिद्वार के ज्वालापुर के बकरा मार्किट स्थित बर्फखाने में सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव की सूचना से बर्फखाने में हड़कंप मच गया।
ज्वालापुर पुलिस के साथ ही अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। बारिश होने के चलते गैस क्षेत्र में नहीं फैल सकी। जिससे बड़ा हादसा होते बच गया। गैस रिसाव की सूचना पर जिला अस्पताल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया. ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बकरा मार्केट में श्याम गोयल का बर्फखाना है। सोमवार की सुबह लोगों की आंख गैस की गंध पहुंचने से खुली। जिसके बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। बर्फखाने से गैस रिसाव होने की सूचना ज्वालापुर पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद चिकित्सकों की टीम, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
वहीं प्रभारी सीएमओ डॉक्टर एसके शॉक्य ने पूरे मामले की जांच के आदेश चिकित्सक डॉक्टर धीरेन्द्र को दिए। जिन्होंने दोपहर को मौके पर पहुंचकर बर्फ फैक्टरी का निरीक्षण किया। जिन्होंने फैक्टरी में एक पाइप से गैस रिसाव होने पर तत्काल मरम्मत के निर्देश फैक्टरी स्वामी श्याम गोयल को दिए। बताया जा रहा है कि जांच चिकित्सक ने फैक्टरी स्वामी को रिसाव ठीक न हो जाने तक फैक्टरी चालू न करने की हिदायद दी है।
More Stories
आगामी अर्धकुंभ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की
हाईकोर्ट ने हरिद्वार के 48 स्टोन क्रशरों को तत्काल बंद करने के आदेश दिए
श्री वैश्य बंधु समाज ने तीज महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया