हरिद्वार: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार के आलाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की. बैठक में विकासकार्यों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कावंड़ मेले, कलियर मेले ओर बेलड़ा प्रकरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
रविवार को हरिद्वार पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने बताया उनके द्वारा जिले के विकासकार्यों और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सूक्ष्म बैठक की गई है. जिसमें सावन माह के लंबा होने के चलते अभी कांवडियों की व्यवस्थाओं और कलियर शरीफ मेले पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने बताया पिछले दिनों जिले में भारी बारिश के चलते हालात खराब रहे, लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा सभी अधिकारियों को जिले के विकासकार्यों में तेजी लानी चाहिए. उन्होंने बताया बैठक में बेलड़ा प्रकरण को लेकर भी चर्चा की गई है. प्रशासन-शासन इस पर नजर बनाये हुए है. सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा.
इसके साथ ही गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया पिछले दिनों गंगा के तेज बहाव के कारण श्यामपुर-कांगडी सहित पांच गांवो में तटबंद ना होने के चलते पैदा हुए खतरे की जानकारी उन्हें है. इस मामले में जल्द ही स्थाई समाधान निकाला जाएगा. आने वाले समय में हरिद्वार में जलभराव की स्थिति न पैदा हो इसके लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण