आज दिनांक 3 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को मां चामुंडा देवी समिति के सचिव सुनील कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में कलश यात्रा हर की पौड़ी से लेकर मां चामुंडा देवी मंदिर तक जानी थी जिसे मां चामुंडा देवी जाने वाले रास्ते पर वन विभाग पुलिस द्वारा रोका गया वन विभाग का कहना है कि हमें आदेश नहीं है कि हम राजा जी पार्क की ओर हम आपको जाने दें । इस पर मां चामुंडा देवी समिति व देवभूमि भैरव संगठन की ओर से प्रशासन, वन विभाग के साथ काफी बहसबाजी व धरना प्रदर्शन किया गया । कलश जो जल से भरा था बिलेश्वर मंदिर में स्थापित करवाया गया । संगठन का कहना यह है कि सरकार व जिला प्रशासन भेदभाव कर रहा है जब वन क्षेत्र में जाने से हमें रोका जाता है तो छाबड़ीवाली मजार इंडस्ट्री एरिया कालू शाह की मजार बी। एच ई एल वन विभाग क्षेत्र में क्यों है उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा हमें भी अनुमति दी जाए।
अगली बार हम 2025 में जब मां भगवती के नवरात्रि आएंगे हम अनुमति लेकर ही जाएंगे अगर हमें अनुमति नहीं मिली तो हम सड़क पर बैठकर शांतिपूर्वक धरना देंगे । वन विभाग अधिकारियों को इसका रास्ता निकालना होगा अगर आप हमें नहीं जाने देंगे चामुंडा देवी मंदिर में तो कोई बात नहीं हम प्रशासन की बात मान लेंगे अगर प्रशासन झावरी वाली मजार में कालू शाह की मजार पर भी रोक लगा दे वन विभाग इन स्थलों पर मेला लगाने की अनुमति क्यों देता है फिरभेदभाव हरिद्वार धर्मनगर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष पंडित दिनेश शर्मा सचिन पंडित सुनील शर्मा संदीप नाथ पंडित तोताराम नवीन शर्मा सौरभ शर्मा दीपक अजय जग्गू शटी अखिलेश हर्ष शर्मा मनोज कुकरेती विनोद कुमार कालू मिस्त्री लालबाबू प्रकाश जाटव सौरभ माली भैरव सेवा के जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहावा आदि अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
More Stories
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
उत्तराखंड कैबिनेट ने यूसीसी बिल को मंजूरी दी
ज्वालापुर क्षेत्र में करोडो की भूमि को लेकर दो पक्ष आमने सामने