खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से रविवार को धनौरी एवं हरिद्वार राजमार्ग पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच वस्तुओं के सैंपल लिए है। टीम ने इस दौरान तीन दुकानदारों को नोटिस दिया है।दुकानदारों की ओर से फूड लाइसेंस लिए बगैर ही खाद्य सामग्री को तैयार किया जा रहा था।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग पर धनौरी के समीप वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान विभागीय टीम ने एक गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में करीब दो क्विंटल दूध लदा हुआ था।दुकानदार बिना फूड लाइसेंस लिए ही मिठाई बना रहा था। साथ ही मानकों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। बढ़ेडी राजपूतान में पेड़ा एवं कलाकंद मिठाई का भी सैंपल लिया गया है। इसके अलावा दुकानदारों को नोटिस भी थमा दिया गया है।
More Stories
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली
स्वामी श्रद्धानंद के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने शिरकत की