ओम् पुल के पास कांवड़ियों की चार बाईकों मेे लगी आग अभी शांत भी नहीं हुई कि हरिद्वार गंगा पार रोड़ीबेल वाला,आंनद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग मेे अचानक आग लग गई। जिसमे दो दर्जन से अधिक बाईके जलकर राख हो गई। मौके पर भयंकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस वहा से लोगो को हटाने में जुटी हुई है।
रविवार हर की पैड़ी के नजदीक ओम् पुल के पास कांवड़ियों की चार बाईकों मेे लगी आग अभी शांत भी नहीं हुई कि दोपहर रोड़ीबेल वाला,आंनद वन समाधि के समीप बनी दोपहिया पार्किंग मेे अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले वहा खड़ी एक बाईक मेे लगी।
इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, देखते ही देखते आग ने करीब दो दर्जन बाईकों को अपनी चपेट मेे ले लिया। जिससे मौके पर भयंकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहा से लोगो को हटाना शुरू किया। पार्किंग मेे खड़े दोपहिया वाहन स्वामियों को जैसे ही आग की खबर लगी तुरन्त मौके पर पहुंचकर अपने अपने वाहनों को घटनास्थल से हटाने में जुटे हुए थे।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली
11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा
कावड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 10 दिन तक शिक्षण संस्थानो को बंद करने के आदेश दिए