हरिद्वार क्षेत्र में दुकानों में आग लगने से मची अफरा-तफरी

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में स्थित रोड़ी बेलवाला इलाके में गुरुवार तड़के दुकानों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने देखते ही देखते 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, जिससे आसपास स्थित अन्य दुकानों बचा लिया गया. गनीमत इतनी रही कि इस आग की चपेट में आकर कोई जनहानि नहीं हुई.

बुधवार को होली के त्योहार के चलते दिनभर कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला मैदान में दुकानें काफी हद तक बंद थीं. शाम को दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें खोली गई थी. जिसके बाद क्षेत्र में कुछ काम हुआ था. देर रात सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चुके थे. तभी तड़के करीब 3:30 अचानक चाय बनाने की एक दुकान में आग लग गई.जब तक लोगों को कुछ समझ आता आग विकराल रूप धारण कर आसपास स्थित करीब 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. आग लगने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर रोटी बेलवाला चौकी पुलिस दमकल की गाड़ियां और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. आग को आगे फैलने से रोका गया. गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:15 बजे की है. सूचना मिलते ही तत्काल चौकी पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची. 108 सेवा को भी तत्काल मौके पर बुला लिया गया था. दमकल की गाड़ियों ने आग को फैलने से यदि समय रहते काबू नहीं किया होता तो आसपास स्थित अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो सकती थी. इस अग्निकांड में दुकानों में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया.

About Author