रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे के गोदाम के आग लगने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में चार लोगों की आग में जलकर मौत हो गई, हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका उपचार हायर सेंटर में चल रहा है.वहीं इस हादसे के कई घंटों बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके साथ ही घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी जुटाई.
रुड़की के मेन बाजार में एक पटाखे का गोदाम है, जिसमें आज सोमवार (20 फरवरी) को करीब 11 बजे आग लग गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गोदाम में कई कर्मचारी काम कर रहे थे. आग लगते ही गोदाम से पटाखों की भयंकर आवाज आने लगी और पूरा गोदाम आग के गोले में तब्दील हो गया. वहीं गोदाम से धुआं उठता देख मौके पर अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने गोदाम में घुसने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई अंदर भी नहीं जा सका. इस हादसे में मौके पर ही आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में कुछ बच्चे भी बताए जा रहे हैं.
वहीं इस घटना को लेकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कहा कि गोदाम में पटाखे के साथ अन्य काम भी वहां चलते हैं, जिसमें आग लगने से 4 लोग की मौत हो गई है. घनी आबादी में यह पटाखे का गोदाम चलाया जा रहा था और बिना लाइसेंस के पटाखा गोदाम चल रहा था. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. इसके साथ ही एफएसएल और फॉरेंसिक की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि आग लगने के क्या कारण रहे होंगे.
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे