हल्द्वानी के छीड़ाखान-मीडार सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।वहीं, नवाबी रोड स्थित आनंदपुरी फेज-एक में दीपावली की रात स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में 12 की रात को लगी आग में तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
हादसे में शामिल मृतक
1- धनी देवी (38) पत्नी रमेश चंद्र पनेरू निवासी डालकन्या
2- तुलसी प्रसाद (38) पुत्र रमेश चंद्र
3- रमा देवी (30) पत्नी तुलसी प्रसाद
4- तरुण पनेरू (5) पुत्र तुलसी प्रसाद
5- देवीदत्त (51) पुत्र ईश्वरी दत्त
6- नरेश पनेरू (26) पुत्र पूरन पनेरू
7- चालक राजेंद्र पनेरू (36) पुत्र लाल मणि पनेरू
8- शिवराज सिंह (25) पुत्र कुंवर सिंह निवासी अधौड़ा
9- नवीन सिंह (20) पुत्र कुंवर सिंह निवासी अधौड़ा
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए