मशहूर गायक व रैपर हनी सिंह और लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने शुक्रवार को श्यामपुर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बॉलीवुड गायक व कवि डॉ. कुमार विश्वास के आगमन की सूचना पाकर काफी लोग सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचे।पूजा-अर्चना के दौरान कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में भगवान शिव की स्तुति की। उन्होंने महादेव परिसर को भक्तिमय बनाने का पूरा प्रयास किया। हनी सिंह ने भी अपने प्रशंसकों के समक्ष अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने नीलेश्वर महादेव मंदिर में अपनी आस्था भी जताई। उन्होंने कहा कि वे यहां कई बार रात में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। दोनों कलाकारों ने कहा कि धर्म और आस्था का प्रचार-प्रसार या अभिव्यक्ति करना वर्जित है।
More Stories
चारधाम यात्रा की पंजीकरण और ओटीपी प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार के बहादराबाद में रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत
रुड़की रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद हिमगिरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज फिर से शुरू किया गया