हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास अचानक हुए धमाके से होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। धमाके होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के पास एक रेस्टोरेंट में शनिवार की देर रात यात्री खाना खा रहे थे। इस दौरान प्रेशर कुकर में छोले उबाले जा रहे थे। इस दौरान कुकर तेज धमाके के साथ फट गया। कुकर के फटने की आवाज सुनते ही होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी लोग तेजी से बाहर की तरफ भागे। वहीं रेस्टोरेंट कर्मचारी भी काम छोड़कर बाहर की तरफ निकलने लगे। धमाका होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कुकर फटने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
More Stories
मुख्य विकास अधिकारी ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक ली
11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा
कावड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी ने 10 दिन तक शिक्षण संस्थानो को बंद करने के आदेश दिए