हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास अचानक हुए धमाके से होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। धमाके होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के पास एक रेस्टोरेंट में शनिवार की देर रात यात्री खाना खा रहे थे। इस दौरान प्रेशर कुकर में छोले उबाले जा रहे थे। इस दौरान कुकर तेज धमाके के साथ फट गया। कुकर के फटने की आवाज सुनते ही होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी लोग तेजी से बाहर की तरफ भागे। वहीं रेस्टोरेंट कर्मचारी भी काम छोड़कर बाहर की तरफ निकलने लगे। धमाका होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कुकर फटने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल