हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास अचानक हुए धमाके से होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। धमाके होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के हरकी पैड़ी पुलिस चौकी के पास एक रेस्टोरेंट में शनिवार की देर रात यात्री खाना खा रहे थे। इस दौरान प्रेशर कुकर में छोले उबाले जा रहे थे। इस दौरान कुकर तेज धमाके के साथ फट गया। कुकर के फटने की आवाज सुनते ही होटल में खाना खा रहे यात्रियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी लोग तेजी से बाहर की तरफ भागे। वहीं रेस्टोरेंट कर्मचारी भी काम छोड़कर बाहर की तरफ निकलने लगे। धमाका होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि कुकर फटने से कोई खास नुकसान नहीं हुआ।
More Stories
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंचा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई
जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए