हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में आधी रात को एक बार फिर शहर के मध्य में स्थित चंद्राचार्य चौक के पास मुख्य सड़क पर लगाए गए बिजली के बोर्ड में अचानक ब्लास्ट होने शुरू हो गए देखते ही देखते बिजली का पूरा बोर्ड जलकर राख हो गया. इस दौरान कई बार तेज धमाके भी हुए जिससे साथ आग लग गई, वअफरा.तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले बिजली की लाइन को कटवाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस अग्निकांड से इलाके के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के बाद बोर्ड में आग लगने की सूचना विद्युत कर्मियों को दे दी गई है। बता दें कि हरिद्वार में यह भूमिगत विद्युत लाइन डाली हैं, आए दिन कोई न कोई तकनीकी खामी सामने आती रहती है, कई बार इन लाइनों के बाहर लगाए गए बिजली के बोर्ड में आग लग चुकी है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे