मातृसदन ने उत्तराखंड चुनाव आयुक्त और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव पर पुनर्विचार करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है चुनाव आयोग तथा सरकार ने 23 जनवरी 2025 को राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने का निर्णय लिया है।इस समय अधिकांश साधु-संत, अखाड़ों के प्रमुख और बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे। ऐसे में अखाड़ों के साधु-संत नगर निकाय चुनाव में मतदान से वंचित रह सकते हैं। मातृसदन के ब्रह्मचारी सुधानंद ने पत्र में नगर निकाय चुनाव पर तुरंत पुनर्विचार किए जाने और चुनाव की तिथियों को फरवरी मध्य के बाद निर्धारित किया किए जाने की मांग की है। ताकि हरिद्वार के साधु-संतों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का पूरा अवसर मिल सके।
More Stories
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
महिला ने ट्रेन में नवजात को जन्म दिया
आगामी चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों की बैठक ली